
विधायक सहित लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाले..हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा व उनकी समस्याओं के लिए आधी रात को सेवा देने वाले हॉस्पिटल में विधायक प्रतिनिधि शाहिद अशरफी ने पद से किया रिजाइन..कहा..
अनूप बड़ेरिया
क्षेत्र के विधायक भैयालाल राजवाड़े ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ कर्मठ कार्यकर्ता शाहिद अशरफी को जिला चिकित्सालय में अपना प्रतिनिधि बनाया वह उस पर सौ फीसदी खरे उतरे। दिन हो या रात हर समय वह मरीजो की सेवा उनकी समस्याओं को दूर करने में लगे रहे। आधी रात को भी फोन करने पर शाहिद पैदल ही अपने घर से जिला हॉस्पिटल पहुंच जाते थे। शाहिद के मधुर व सौम्य व्यवहार से जहां मरीज व उनके परिजन भी कायल थे, वहीं चिकित्सक भी उनके मिलनसार व्यक्तित्व से काफी प्रभावित नजर आते थे। उन्होंने कभी भी शिकायत का मौका तक किसी को नही दिया। निस्वार्थ सेवा की शाहिद एक अनूठी मिशाल बन चुके हैं।
लेकिन अब जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में विधायक प्रतिनिधि शाहिद अशरफी ने सोशल मीडिया में अपना इस्तीफा डालते हुए कहा कि मेरी स्वास्थ्य ठीक नहीं रह रहा है.. हाई ब्लड प्रेशर का शिकार हो गया हूं… जिस कारण आगे सेवा नहीं दे पाऊंगा.. मेरे वजह से जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में किसी भी डॉक्टर एवं मैडम को भी एवं कर्मचारी का दिल दुखा होगा तो मैं दिल की गहराइयों से माफी मांगता हूं.. जितना भी मेरे से हो सका अपने तरफ से प्रयास किया सेवा करने का… आम शहर की जनता से भी माफी का हकदार हूं मैं अपने कार्यों को ठीक तरह से निर्वहन नहीं कर सका.. आप लोगों ने हमेशा मेरे छोटे कार्यकर्ता को सम्मान दिया.. जिसे मैं हमेशा कर्जदार रहूंगा.. मैं बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े से भी माफी मांगता हूं कि आपके कार्यों को ठीक तरह से नहीं चला पाया..
https://www.facebook.com/share/p/1CSDNMxSxw/