
चांदनी चौक खानकाहे वारिस पाक में दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज ….देखने को मिलती है कौमी एकता की मिशाल
रायगढ़। चांदनी चौक स्थित खानकाहे वारसिया में वारिस पाक का 69 वा सालाना उर्स का आयोजन आज से शुरू होने जा रहा है। कुतुब आफताब अशरफुल आलेमीन और कौमी एकता के मिसाल सूफी संत वारिस पाक देवा शरीफ का सालाना उर्स पूरे हरसोल्लास के साथ मनाया जाता है। देवा शरीफ में इस दौरान कौमी एकता की जबरदस्त मिसाल देखने को मिलती है।
चांदनी चौक रायगढ़ स्थित खानकाहे वारिस पाक में भी इस मौके पर हर हर्ष वारिस पिया के चाहने वालों के द्वारा पूरे धूम धाम और उत्साह के साथ उर्स शरीफ का आयोजन किया जाता है। आज़ जुमेरात की शाम 4.13 बजे गुसल शरीफ रात 10 बजे जिक्रे हल्का और समा महफिल का आयोजन रखा गया है। दूसरे दिन 25 जुलाई बारोज जुमा शाम से गागर शरीफ का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद रात 10.30 बजे से महफिले समा का आयोजन रखा गया है। इसके बाद सुबह 4.13 बजे कुल शरीफ का फातिहा रखा गया है। तत्पश्चात दो दिवसीय वारिस पाक के सलाना उर्स का समापन होगा। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन ब फैजे रूहानी बाबा हाजी हसरत अली शाह रह अलैहे व जेरे सरपरस्ती गुलाम सैय्यद रसूल शाह वारसी व जुमला अराकिने बज्मे वारिस के सहयोग से पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
खास बात ये है जश्ने वारिस पाक के सलाना उर्स के मौके पर आयोजित शमा ए महफिल को रोशन करने देश के मशहूर सूफी कव्वाल मोइन ताज चिश्ती पहुंच रहे हैं। चांदनी चौक स्थित खानकाहे वारिस पाक में हर वर्ग के लोग आस्था रखते हैं यह खानकाह कौमी एकता की एक मिशाल है।