
जिला हॉस्पिटल में खड़ी थी कार..तभी हुआ ऐसा.. मच गई अफरा तफरी..
लाल दास महंत कल्ला रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आज शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे एक कार में अचानक आग लग गया,अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालाँकि, समय रहते सिटी कोतवाली पुलिस की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
जैसे ही वाहन से धुआं उठता दिखा, तत्काल वहां मौजूद लोगों ने बैकुंठपुर कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा को सूचना दिए। कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा के निर्देश पर एएसआई अदीप प्रताप सिंह,प्रधान आरक्षक दीपक पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। टीम ने बिना समय गंवाए सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,यदि कुछ मिनटों की भी देरी होती तो अस्पताल परिसर वाहन में बड़ी दुर्घटना हो सकता था और अस्पताल परिसर में भारी नुकसान की आशंका थी। सिटी कोतवाली पुलिस के त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना किए।फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।