
एक पेड़ माँ के नाम‘ वन महोत्सव पर वन विभाग ने किया वृक्षारोपण
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिले में वन विभाग के द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वन महोत्सव 2025 के अवसर पर ग्राम पंचायत डोहड़ा भवन के समीप लगभग 1हे0 क्षेत्र में जिला कलेक्टर कोरिया,जिला पुलिस अधीक्षक,वन मंडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,जनपद पंचायत अध्यक्ष उदय सिंह,सरपंच ग्राम पंचायत डोहड़ा के ग्रामीण एवं वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के गरिममयी उपस्थिति में वृक्षारोपण कराया गया।इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधारोपण किया गया,इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। छत्तीसगढ़ शासन के उक्त महत्वाकांक्षी योजना के विषय में स्थानीय ग्रामीणों को पौधा रोपण पश्चात उसका संरक्षण एवं सुरक्षा के संबंध में बताया गया। उक्त योजना अंतर्गत कोरिया वनमण्डल बैकुन्ठपुर में लक्ष्य अनुरूप आज तक लगभग 22500 पौधों का वितरण किया गया है।