
मेडिटेशन से हो सकते हैं नशे से दूर..प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी एवं समाज कल्याण विभाग ने चलाया नशा मुक्ति अभियान..
बैकुंठपुर- प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आज 22 अगस्त को शासकीय कन्या आदर्शउच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर मेरा भारत नशा मुक्त रहे कार्यक्रम कराया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग के उप संचालक आलोक भवाल, नशामुक्ति केंद्र के संचालक प्रभाकर द्विवेदी, ब्रम्हाकुमारी बहने बी. के. सुनीता, बी. के रूपा , शाला प्रभारी प्राचार्य पी.सींग , एस.ए.अली, कविता सोनवानी, जिज्ञासा दुबे, कल्पना शिवहरे, ए.शर्मा शिक्षकगण एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे उप संचालक आलोक भवाल ने कहा हम ये जो अभियान चला रहे है ये जागरुकता फैलाने के लिए किया जा रहा है जरूरी नही की आप सब नशा करते हो लेकिन इसे रोकने के लिए हर एक को जागरूक होना बहुत जरूरी है जिससे हम कही भी जाए तो अपने को इन सभी नशीली पदार्थो से दूर रह सके क्योंकि हर जगह अलग वातावरण होगा।
बी. के. रूपा ने कहा की एडीकसन अर्थात गुलामी हम सिर्फ नाशीली पदार्थो के गुलाम नही बल्कि हमे नशा मोबाइल का , खाने पीने का , और रिलेशन का भी होता जा रहा है जिसके बिना हम रह नहीं पा रहे या हमे यह लगने लगा है की इनके बिना हम खुश नही रह पाएंगे ये निर्भरता हमारे मन की कमजोरी है नशा करने वाला व्यक्ति उस नशे से खुशी शांति प्रेम चाहता है परंतु वो ये नही जनता की ये बाहर से या नशीली पदार्थो से प्राप्त नही होता है बल्कि इसके लिए हमे अपने अंदर जाना होगा उसके लिये मेडिटेसन बहुत कारगर उपाय है ये ब्रम्हा कुमारी मे सिखाया जाता है। इसमें हम आनंद की अनुभूति करते है और हमारे मन की शक्ति बढ़ती है जिससे हम सभी एडीकसन से मुक्त होते जाते है उन्होंने ने बताया की नशा करने वाले व्यक्ति को नशा से मुक्त होने के लिए परिवार को भी सहयोग देते हुए उनकी पसंदिता चीजों की तरफ ध्यान आकर्षित करवाना चाहिए उनका तिरस्कार नही करना चाहिए, उनको बार बार जागरूक करना चाहिए क्योंकि आदत एक दिन मे नही छूटती इसलिए उनको प्यार और सहयोग दे l
शाला प्रभारी प्राचार्य पी.सिंह ने नशा मुक्ति कार्यक्रम के संचालक का धन्यवाद करते हुए कहा की इस तरह की जानकारी की बच्चों को बहुत जरूरत है बच्चों से भी अपील किया कि वो यहाँ बताये हुए बातो को आत्मसात करे l
नशामुक्ति केंद्र संचालक प्रभाकर द्विवेदी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया एवं सभी को नशा मुक्त रहने और नशा मुक्त समाज बनाये रखने के लिए प्रतिज्ञा भी कराया l