
नहर टूटी व अतिक्रमण का शिकार.. विभाग मौन..कलेक्टर की शिकायत..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के ग्राम पंचायत खरवत के सरपंच ने जिला कलेक्टर को पत्र देकर टूटी-फूटी नहर के मरम्मत व उसे अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है।सरपंच ने बताया कि गेज नदी नहर से हम ग्राम खरखत एवं चेरवापारा के किसान अपने खेतों में सिंचाई हेतु पानी का उपयोग करते हैं, नहर कई जगह से टूट फूट गया है, एवं साफ सफाई नहीं होने से नहर जर्जर हो गया है। इसके अलावा अवैध अतिक्रमण भी कुछ लोगों किया गया है। महुआपारा की ओर की नहर हर वर्ष टूट जाता है। जिसे मिट्टी डालकर बनाया जाना अति आवश्यक है। जिससे किसान पानी का उपयोग अपनी फसल के लिए कर सकें।





