♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

● *यातायात की पाठशाला : हिंडालको कोल माइंस में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम*

● *यातायात की पाठशाला : हिंडालको कोल माइंस में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम*

● *ट्रैफिक पुलिस ने माइंसकर्मी और वाहन चालकों को दी गई सुरक्षित यातायात की जानकारी*

*रायगढ़, 16 सितंबर* । रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और डीएसपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में आज यातायात पुलिस द्वारा एनजीओ सुरक्षित भव: के सहयोग से हिंडालको कोल माइंस परिसर में ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोल माइंस कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी, वाहन चालक और वाहन क्लीनर मौजूद रहे।

इस अवसर पर थाना यातायात के प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान ने प्रोजेक्टर प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यातायात संकेतों का पालन करना सड़क सुरक्षा की पहली शर्त है। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना होने पर नागरिकों के कर्तव्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई और गुड सेमेटेरियन कानून की जानकारी दी गई, जिसके तहत किसी भी दुर्घटना पीड़ित की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कानूनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग न करना, ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग से बचना, वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखना और सड़क पर पैदल यात्री व छोटे वाहनों को प्राथमिकता देने जैसे अहम नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।

इस जागरूकता कार्यक्रम में एनजीओ सुरक्षित भव: के डायरेक्टर डॉ. संदीप धुप्पड़ और उनके सदस्यगण शामिल रहे। वहीं पुलिस की ओर से प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान के साथ आरक्षक मनीष मिंज और विजय सिदार ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close