
*रायगढ़ में कोयला घोटाले का खुलासा: युवा कांग्रेस ने उठाया मोर्चा*
रायगढ़, 23 सितंबर: /घरघोड़ा ब्लॉक के कारीछापर रेलवे साइडिंग से कोयले की चोरी और मिलावट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवा कांग्रेस के नेता उस्मान बेग ने कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि एनटीपीसी तिलाईपाली और अन्य स्रोतों से आने वाले कोयले में बेक फिल्टर, डस्ट और अन्य सामग्री मिलाकर प्लांटों तक सप्लाई की जा रही है। वहीं उच्च गुणवत्ता वाला कोयला निजी स्तर पर अवैध रूप से बेचा जा रहा है, जिससे अरबों रुपये का खेल चल रहा है।
आरोपों की गंभीरता
ज्ञापन में कहा गया है कि कारीछापर साइडिंग पर ट्रेन से कोयले की चोरी और खराब कोयले में मिलावट का खेल लगातार जारी है। इसके चलते एनटीपीसी और अन्य प्लांटों को भेजा गया कोयला गुणवत्ता में घटिया हो रहा है। जबकि प्लांट सप्लायर पेनाल्टी काटते हैं, उसका प्रतिशत चोरी हुए कोयले की वास्तविक कीमत के मुकाबले बेहद कम है।
युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस संगठित घोटाले में कई बड़े लोग शामिल हैं। बावजूद इसके प्रशासन, रेलवे और एनटीपीसी जानबूझकर चुप हैं और अपराध पर आँखें मूंदे हुए हैं।
> “इस मामले में यदि जिला प्रशासन ईमानदारी से मौके का मुआयना कर दोषियों पर कार्रवाई करे, तो अरबों रुपये के कोयले की चोरी पकड़ में आ सकती है।” – ज्ञापन में कहा गया।
ज्ञापन की प्रतिलिपि एसपी रायगढ़, खनिज विभाग रायगढ़, एसडीएम घरघोड़ा और एनटीपीसी तिलाईपाली को भी भेजी गई है।
धरना-आंदोलन की चेतावनी
उस्मान बेग ने साफ कहा है कि यदि दस दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कारीछापर साइडिंग के बाहर धरना देंगे। उन्होंने चेताया:
> “यह सिर्फ शुरुआत है। इसके बाद तहसील, जिला और प्रदेश स्तर तक आंदोलन को बढ़ाया जाएगा। जनता के संसाधनों की लूट रोकने के लिए कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।”
उनका कहना है कि कारीछापर साइडिंग से रोजाना बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी हो रही है और प्रशासन, पुलिस, एनटीपीसी और रेलवे सभी सब जानते हुए भी चुप हैं।
युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यह केवल चोरी नहीं, बल्कि प्रदेश का सबसे बड़ा कोयला घोटाला है। उन्होंने कहा कि घोटाले में शामिल अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई न होने पर सड़कों पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।




