बहन के प्रेमी की ईंट से वार कर हत्या..भाई ने दोस्तों के साथ वारदात को दिया अंजाम…
अनूप बड़ेरिया

भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन के प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक का आरोपी की बहन से पिछले चार सालों से अफेयर था। इससे नाराज भाई ने युवक को शादी की बात करने के बहाने से घर बुलाया। इसके बाद ईंट से कई वार कर सिर फोड़ दिया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना लखनऊ के शाहदतगंज इलाके में सोमवार रात डेढ़ बजे हुई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मृतक की पहचान शाहदतगंज के हातानूर बेग के रहने वाले 22 वर्षीय अली अब्बास के रूप में हुई है।

परिजनों का आरोप है कि युवती के भाई हिमालय प्रजापति (26) ने अली को सोमवार रात करीब डेढ़ बजे मिलने बुलाया। यहां पहले से मौजूद सोनू और सौरभप्रजापति (30) के साथ मिलकर अली को लाठी डंडों से पीटा। ईंट से उसके सिर पर कई वार किए।
गंभीर रूप से घायल अली को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। अली के परिवार में तीन बहनें और एक भाई है। पिता आरिफ जमीर ई रिक्शा चलाते हैं।




