वीडियो::-रावण दहन कार्यक्रम में विधायक रेणुका सिंह का बयान..सरकार में भी रावण हैं..पर पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा दीदी तीर चलाया है तो अब नाम भी बताईये…
अनूप बड़ेरिया
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के सोनहत में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भरतपुर–सोनहत विधायक रेणुका सिंह का विवादित बयान कि “सरकार में भी रावण है और समाज में भी रावण है।” पर अब पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने पलटवार करते हुए कहा कि अब सवाल उठता है –
दीदी, अगर सरकार में रावण है तो आखिर कौन है वो रावण जो जनता का हक निगल रहा है ?उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ समाज का दर्जा ऊंचा है समाज के बारे में ऐसी टिप्पणी गलत है।और अगर समाज में आपको रावण दिखता है तो बताइए किसके संरक्षण में पल रहा है वो रावण?
गुलाब कमरों ने कहा जनता पूछ रही है कि
क्या ये महज़ राजनीतिक बयान है या सचमुच सत्ता के गलियारों में बैठे किसी दस सिर वाले भ्रष्टाचार के प्रतीक की तरफ इशारा है?
श्री कमरों ने कहा कि दीदी, तीर चलाया है तो नाम भी बताइए… वरना ये बयान जनता को छलावा ही लगेगा।





