
स्वर्गीय जे. एल. पैकरा की मनाई गई आठवीं पुण्यतिथि..जिपं अध्यक्ष मोहित पैकरा ने..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/विकासखंड बैकुंठपुर के छोटे से ग्राम सत्ती पारा में जन्मे स्वर्गीय जे एल पैकरा जी का जन्म 15 सितंबर 1952 में हुआ था प्रारंभिक शिक्षा झरना पारा एवं माध्यमिक शिक्षा कुड़ेली से प्राप्त कर महाविद्यालय की शिक्षा लाहिड़ी कॉलेज चिरमिरी से प्राप्त किए । पढ़ाई के पश्चात सर्वप्रथम शिक्षक के रूप में अपनी शासकीय सेवा की शुरुआत करते हुए पी एस सी के माध्यम से परिवहन विभाग में परिवहन अधिकारी के पद तक पहुंचे एवं शासकीय सेवाकाल के रहते रहते छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य राज्यों में निवासरत कंवर समाज के लोगों को जोड़ने का काम सर्वप्रथम उन्होंने किया । शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूचि और सहयोगी व सरलप्रवृत्ति के कारण राज्य मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय में सामाजिक भवन निर्माण कराया समाज के प्रति निष्ठा एवं कार्य कुशलता को देखते हुए छत्तीसगढ़ में कंवर समाज के द्वारा उन्हें ताजीवन संरक्षक का दायित्व दिया गया सेवा निवृत्ति के पश्चात समाज के लोगों को जोड़ने का कार्य किया। कुछ ही समय पश्चात स्वास्थ्य गत कारणों से समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी सहभागिता कम होने लगी है और 21/ 10/ 2017 को परिवार में एक पुत्र और तीन पुत्रियां को छोड़कर पंच तत्व में विलीन हो गए। आज उनके द्वारा किए गए सामाजिक क्षेत्र में नेक कार्य की बदौलत ही युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं।

इस कार्यक्रम में उनके परिवार से उनकी धर्मपत्नी उर्मिला पैकरा,पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह, संगीता सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा,मनियार सिंह,अध्यक्ष कंवर समाज विकास समिति कोरिया चंद्रिका पैकरा,अशोक पैकरा, दीवान सिंह,प्रीत पैकरा,महावीर पैकरा,वीरेश कुमार पैकरा,नीरा सिंह कुमारी, उर्मिला पैकरा,एवं अन्य सगा बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कामेश्वर सिंह पैकरा के द्वारा किया गया।




