
बच्चे बने पंच, सरपंच..नवोदय विद्यालय बैकुंठपुर में विद्यार्थियों ने किया ‘युवा ग्राम सभा’ का सफल आयोजन
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर (कोरिया), छत्तीसगढ़। पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुंठपुर में आज विद्यार्थियों ने ‘युवा ग्राम सभा’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने ग्राम शासन की कार्यप्रणाली, निर्णय प्रक्रिया तथा विकास योजनाओं को समझते हुए सक्रिय नागरिकता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य पी दनसना के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने, स्थानीय शासन में सहभागिता बढ़ाने और सामाजिक दायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया।
सभा में विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत की तर्ज पर सरपंच, उप सरपंच,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और वार्ड सदस्यों की भूमिका निभाते हुए गांव की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की, जिनमें स्वच्छता, पेयजल, पौधारोपण, डिजिटल साक्षरता, नशामुक्ति और शिक्षा उन्नयन जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत सुझावों में स्वच्छ पेय जल, स्वच्छ गांव अभियान, हर विद्यार्थी–एक पेड़, प्लास्टिक मुक्त परिसर, तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं जागरूकता अभियान शामिल थे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्रों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में नेतृत्व, संवाद कौशल, सहयोग भावना और लोकतांत्रिक समझ विकसित करते हैं।
युवा ग्राम सभा कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों ने रोल प्ले किया उनके नाम हैं इच्छा सिंह, दीक्षा, शिवांश दुबे, देवांश, अनामिका, स्वास्तिक, सौम्या, मौसम सिंह, अभी कुमार, इशिका, काव्य, सीमा, स्नेहा,रेहान और आल्या।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका दीपा कुशवाहा ने किया और अंत में विजय कुमार साकेत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी छात्रों को समाज के प्रति अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार बनाएंगे।




