
रायपुर कबड्डी खेलने जा रहे खिलाड़ियों को पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने ड्रेस का किया वितरण…
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आज पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष सम्माननीय श्री अशोक जयसवाल के द्वारा आज राज्य स्त्रीय कबड्डी खेलने कोरिया से भाटापारा रायपुर जा रहे खिलाड़ियों को कबड्डी ड्रेस खिलाड़ियों को देकर रवाना किय और सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दिए l और बोले की कोरिया जिला का नाम हमेशा रोशन करना l
कोरिया क्लब कबड्डी खिलाड़ी
(1) विनय,(2)शिवम सिंह,(3)गुलजार,(4)प्रकाश, (5)रविकेश,(6)रवि कुमार,(7)समीर शेख,(8)सतीश कुमार,(9)सुमेश सिंह,(10)आनंद,(11)सूरज,(12)मनी,(13)लाल बाबू,(14)पवन, (15)रामकुमार,(16)सतीश,(17)सागर,(18)राकेश,(19) सोन साए,(20)आकाश,(21)जितेंद्र सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे l
इस अवसर पर श्यामलाल, इंद्रपाल, बसंत, सोहन स्वामी,लाल दास महंत,पूर्व सरपंच रमेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहेl




