
जमगहना बाजार में मनरेगा बचाओ संग्राम,कांग्रेस ने काले कानून के खिलाफ खोला मोर्चा..VBGRAMG से मजदूरों का अधिकार छीना जा रहा – कांग्रेस
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे लगातार जनसंपर्क अभियान के क्रम में शुक्रवार को जमगहना साप्ताहिक बाजार में आमसभा आयोजित की गई। साप्ताहिक बाजार में दूर-दराज के गांवों से आए ग्रामीण और मनरेगा श्रमिक इस आमसभा को सुनने पहुंचे।
आमसभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया VBGRAMG कानून मनरेगा को समाप्त करने की दिशा में उठाया गया श्रमिक विरोधी कदम है। उन्होंने बताया कि मनरेगा अब अधिकार आधारित कानून नहीं रह गया है, बल्कि इसे सरकार की मर्जी पर चलने वाली योजना में बदला जा रहा है।
कांग्रेस वक्ताओं ने मंच से कहा कि जब पिछले कई वर्षों में सरकार 100 दिन का रोजगार भी सुनिश्चित नहीं कर पाई,तो 125 दिन काम देने के दावे केवल भ्रम फैलाने का प्रयास हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नए कानून में बरसात और फसल के मौसम में काम सीमित या बंद रखने का प्रावधान है,जिससे मजदूरों को साल के बड़े हिस्से में बेरोजगार रहना पड़ेगा। सभा में यह बात भी रखी गई कि नए कानून के जरिए केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटते हुए आर्थिक बोझ राज्यों पर डाल रही है, जिससे मनरेगा कार्य धीरे-धीरे बंद होने की स्थिति में पहुंच सकता है। कांग्रेस ने इसे गरीबों के काम के संवैधानिक अधिकार पर सीधा हमला बताया।
इस अवसर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,महामंत्री बृजवासी तिवारी,जनपद पंचायत अध्यक्ष उदय सिंह,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी राजवाड़े,वरिष्ठ कांग्रेसी हेम सागर यादव,जनपद सदस्य गणेश राजवाड़े,गणेश जायसवाल,धीरज सिंह,रमेश देवांगन,एजाज़ गुड्डू,एस एन मोदी,अज़ीमुल्ला,एवं अनेकों कांग्रेसजन तथा आम सभा को सुन रहे ग्रामीणजन,रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकजन उपस्थिति रहे।




