कोरिया से बड़ी खबर…अपनी डेढ़ माह की मासूम बच्ची की हत्या करने वाली कलयुगी मां को मिली आजीवन कारावास की सजा…5 बेटियों के होने से थी परेशान…अनसुलझी इस मर्डर मिस्ट्री को तात्कालिन टीआई आनन्द सोनी ने था सुलझाया…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। अपनी डेढ़ साल की मासूम को मौत के घाट उतारने वाली कलयुगी मां को न्यायालय ने आजीवन कारावास के साथ 5 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामला वर्ष 2017 का है।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम कसरा निवासी मिस्त्री सिंह की 5 बेटियां थी और कोई पुत्र नही था। उसका पति 3 बेटियों को लेकर बैकुंठपुर में रखकर पढा रहा था। लगातार 5 बेटियों के होने व कोई बेटा न होने से मिस्त्री बाई काफी चिड़चिड़ी सी हो गयी थी।
घटना दिवस वह जब अपनी छोटी डेढ़ साल की मासूम बच्ची को ले कर सो रही थी तभी बच्ची बहुत रोने लगी। काफी प्रयास व पानी पिलाने के बाद भी जब बच्ची चुप नही हुई तो माँ ने शाल से बच्ची का मुंह व गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बच्ची को उसने घर के समीप अपने खेत मे बने कुएं में डाल दिया। सुबह उठ कर वह अपनी बच्ची को खोजने का नाटक करने लगी। इस बीच बच्ची का शव कुँए में मिलने पर वह बेहोश होने का नाटक कर अस्पताल में भर्ती हो गयी। चूंकि वह एक मां थी तो उस पर किसी को शक नही हुआ। लेकिन हर मामले को 24 घण्टे में सुलझाने वाले तेजतर्रार युवा थाना प्रभारी आनन्द सोनी को महिला और शक हुआ। पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार ने मामले की सुनवाई करते हुए 22 नवम्बर 19 को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन कारावास व 5 हजार का जुर्माना तथा भादवि की धारा 201 के अंतर्गत 5 साल की आरआई व 2 हजार के जुर्माने की सजा से दण्डित किया है।