राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बड़ा बयान मुख्यमंत्री के पिता राजनैतिक नहीं सामाजिक व्यक्ति.. सीएम के काम में उनका कोई इंटरफेयर नहीं.. नंदकुमार बघेल पिता तुल्य..उनकी बात का नहीं मानता बुरा..
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बड़ा बयान मुख्यमंत्री के पिता राजनैतिक नहीं सामाजिक व्यक्ति.. सीएम से काम में उनका कोई इंटरफेयर नहीं.. नंदकुमार बघेल पिता तुल्य..उनकी बात का नहीं मानता बुरा..
अनूप बड़ेरिया
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज मनेंद्रगढ़ में नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान page-११ से खास बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल एक राजनैतिक नहीं बल्कि सामाजिक व्यक्ति हैं। वह हम सबके पिता तुल्य हैं इसलिए वह उनकी बातों का बुरा नहीं मानते हैं। दरअसल ये जवाब राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तब दिया जब उनसे पूछा गया कि हाल ही में मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल ने शीघ्र उन्हें कैबिनेट मंत्री से हटाए जाने की बात कही थी।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नंदकुमार बघेल पूरी तरह गैर राजनीतिक है वह अपने आप को सामाजिक कार्यों में संलग्न रखते हैं उनका कोई भी बयान राजनीति से परे रहता है जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कहा कि मनेंद्रगढ़ में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ चिरमिरी नगर निगम में भी कांग्रेस का कब्जा होगा ।जनपद और जिला पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर एक से अधिक दावेदार होने की वजह से पेच फंसा हुआ है, जिसे जल्द ही सुलझा कर लिस्ट जारी कर दी जाएगी।