युवा महोत्सव: कोरिया के योगेश गुप्ता राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में रहे प्रथम.. कोरिया का बढ़ाया गौरव..
युवा महोत्सव: कोरिया के योगेश गुप्ता राज्यस्तरीय निबंध प्रतियोगिता में रहे प्रथम.. कोरिया का बढ़ाया गौरव..
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे राज्य स्तरीय महोत्सव में कोरिया जिले के योगेश गुप्ता ने 40 वर्ष से अधिक उम्र की राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर कोरिया जिले का गौरव बढ़ाया है। योगेश गुप्ता ने नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी स्वरूप और उद्देश्य विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि विलक्षण प्रतिभा के धनी और प्रख्यात कवि योगेश गुप्ता कोरिया जिले के राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं उनकी इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर डोमन सिंह सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।
