
कोरिया जिले की ग्रामीण महिलाओं ने खुद रेत तस्करों पर कसा शिकंजा.. रेत से भरे 5 मिनी हाइवा को जब्त कर किया पुलिस के हवाले..
मामला सोनहत क्षेत्र का
सोनहत से रमेश तिवारी
कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम बोडार के ग्रामीणों ने कड़ा रुख अपनाते हुए रेत के अवैध कारोबारियो व अवैध उत्खनन करने वाले तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। रेत परिवहन में लगे 5 टिपर वाहनों को अपने कब्जे में लेकर गांव में ही खड़ा करा लिया। इस बीच महिला व पुरुष ग्रामीणों का भारी संख्या में जमावड़ा लगा रहा। एसडीएम के समझाइस पर ग्रामीण वाहनों को ले कर थाने पहुचे और अपना बयान दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के समीप से होकर गुजरने वाली हसदो नदी जिस पर लगातार रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। जिससे लगातार जल स्तर घटता जा रहा है। भविष्य में जल संकट जैसी स्थिति उतपन्न न हो इस लिए पूरे गांव के ग्रामीण एक जुट हो कर रेत के अवैध उत्खन्न में रोक लगाने का प्रयास कर रहे है।
