
विधायक प्रकाश नायक ने बालिकाओं का बढ़ाया उत्साह
रायगढ़-विधायक प्रकाश नायक ने सोमवार को रायगढ़ के बेटी बचाओ-बेटी पढाओ चौक में जिला प्रशासन के निर्देश पर युनिसेफ तथा एनएसएस शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया। बालिका दिवस के अवसर पर यहाँ आयोजित रोको और टोको कार्यक्रम में पहुँचे विधायक श्री नायक ने बालिकाओं के उत्साह बढ़ाते हुए इस विशेष दिन के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की तथा सामाजिक जागरूकता के लिए चलाये जा रहे रोको और टोको अभियान की सराहना की ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,विधायक प्रतिनिधि (मेकाहारा)अशरफ खान,जिला कांग्रेस प्राभारी महामंत्री शाखा यादव,ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठेठवार,नगर निगम के एल्डरमैन वसीमखान,शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल, युनिसेफ के जिला समन्वयक शशांक शर्मा एनएसएस वालेन्टियर्स सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।