
बन्द एटीएम को शीघ्र करें चालू-विनय… बंद पड़े एटीएम को चालू कराने विधायक ने लिखा पत्र ..
बन्द एटीएम को बैंक शीघ्र करें चालू-विनय
बंद पड़े एटीएम को चालू कराने विधायक ने लिखा पत्र
लोगो को न हो परेशानी
लोगो की छोटी-बड़ी हर समस्या को दूर करने को तत्पर रहने वाले मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बंद पड़े एटीएम को पुनः चालू कराने क्षेत्रीय प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अम्बिकापुर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो से पता चला कि विधानसभा क्षेत्र में विगत 2 माह से एटीएम बंद पड़ा हुआ है। जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है।
विधायक ने बताया कि बंद पड़े एटीएम खड़गवां, देवाडाण्ड, छोटाबाजार चिरमिरी, नार्थ झगराखाण्ड, गेल्हापानी सम्मलित है। विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बताया कि 24 घंटे सर्विस देने के लिए लगाए गए एटीएम बंद होने से आमजनों को पैसा निकासी में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा क्षेत्र में व्यापार पर भी खासा असर पड़ता है। रविवार को बैंकों का अवकाश होने पर जनता सिर्फ़ एटीएम पर ही निर्भर रहती है और ऐसे में एटीएम का बंद होना लोगों के लिए परेशानियों का सबक है। उन्होंने बैंक प्रबंधक को जल्द एटीएम चालू कराने को कहा।