
फणींद्र हमाम मिश्रा होंगे छजकां जोगी के नए कोरिया जिला अध्यक्ष… लोकसभा प्रभारी सिसोदिया ने की नियुक्ति…



कोरिया जिले के छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के नए जिलाध्यक्ष फणींद्र हमाम मिश्रा चिरमिरी नियुक्त किया गया है। लोकसभा प्रभारी कोरबा राजेश सिंह सिसोदिया ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए बताया कि वरिष्ठ नेता शिव नारायण राव की अनुशंसा व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी व छत्तीसगढ जनता कांग्रेस के कोर ग्रुप सदस्य शाहिद महमूद की सहमति से फणीन्द्र हमाम मिश्रा की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष से जिले में शीघ्र ही कार्यकारिणी व संगठन के विस्तार और पार्टी की नीति-रीति के प्रचार-प्रसार की अपेक्षा की जाती है।