
फिल्म” मया होगे रे “डिफरेंट लुक रॉबदार मंत्री के रोल में नजर आएंगे ….पुष्पेंद्र सिंह .. फिल्म 2 सितम्बर से 22 सेंटर्स में रिलीज़ होगी
रायपुर …पी व्ही बी फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस निर्माता हेमंत जैन सुभाष बंसल की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया होगे रे “आगामी माह प्रदेश में २.सितम्बर से रायपुर प्रभात सहित 22. सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शन हेतु तैयार है ..फिल्म में चरित्र अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह छत्तीसगढ़ी फिल्मो में अपने अलग अलग किरदारों में अवं रॉबदार अंदाज से फिल्मो में जाने पहचाने जाते रहे इनकि हर फिल्म में अदायगी डिफरेंट लुक में होती है आगामी २.सितम्बर रिलीज़ हो रही फिल्म मया होगे रे में एक मंत्री के किरदार में नजर आएंगे जो अपने बदमाश किस्म बेटे से परेशान रहता है ,फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर & निर्देशक शेखर चौहान ने बताया की फिल्म में नितेश लहरी कार्यकारी निर्देशन में बनी रोमांटिक परिवारिक ड्रामा दर्शको बहुत पसंद आएगी ..फिल्म में मुख्य अभिनेता प्रकाश अवस्थी, भूपेश चौहान, सोनाली सहारे, शिखा चितांबरे, अवं प्रमुख अभिनेता लक्की रघुवंशी , योगेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह, सलीम अंसारी, विजय मिश्रा अमित, दादू साहू, श्रवण कुमार राठौर , कुश पटेल , बंटी सिद्धू , उपासना वैष्णव , उर्वशी साहू, दीपाली पांडे, स्व.पुष्पांजलि शर्मा,सुनील साहू ने विशेष भूमिका निभाई है फिल्म के लेखक सलामी इरानी है फिल्म में ६.कर्णप्रिय गाने है गानो को संगीत से सजाया है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर परवेज खान ने सिंगर शुभम साहू, वैजयंती यादव , करिश्मा खान ने बेहतरीन गानो में अपनी आवाज दी है |कैमरा जॉनसन अरुण , संजय महतो ने चलाया है
डबिंग & बी जी एम श्रीमन बारिक का है एडिट & कलर रतीभान चौहान ने किया है
फाइट जॉनसन अरुण का है
विलास राउत, संजू टांडी ने गानो में कमाल की किरोयोग्राफी की है
मेकअप प्रवीण राजपूत ने किया है …