♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ आगमन पर इस भाजपा नेता ने क्यों कहा भारत पुनर्निर्माण के महायज्ञ में दे अपनी आहुति …..पढ़े पूरी खबर

आइये, मोदी जी के ‘भारत पुनर्निर्माण’ के महायज्ञ में अपनी आहुति दें

 

देश इस समय एक युगांतरकारी मोड़ पर खड़ा है। वर्षों तक जारी अराजकता, अव्यवस्था, घपलों-घोटालों व दोषपूर्ण नीतियों से परिपूर्ण कांग्रेसी कुशासन का अंधेरा युग समाप्त हो चुका है और माननीय नरेंद्र मोदी जी के दमदार नेतृत्व में देश एक सशक्त, समृध्द, सुसंस्कृत व स्वाभिमानी भारत के रूप में उभरकर सामने आया है। मोदी जी ने अपने नौ वर्षों के अल्प कार्यकाल में जहाँ जनपेक्षाओं के अनुरूप आर्थिक नीतियाँ लागू करके लगभग जर्जर हो चुकी भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती के शिखर पर पहुंचाया है, वहीं उन्होंने विश्व जनमत को भारत के पक्ष में करके देश को कूटनीतिक सफलता के शीर्ष पर पहुंचा दिया है।

धारा 370 और 35 ए को एक झटके में समाप्त कर देश को एक विधान के अंतर्गत लाने के करोड़ों भारतवासियों के सपने को मोदी जी ने साकार किया है। अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के साथ ही उन्होंने भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना की है। आज देश में 48 करोड़ से अधिक जन-धन खाते हैं जिनमें खाताधारकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपये जमा है। 2014 में भारत में जहां केवल 6 करोड़ मोबाइल बनते थे वहीं 2021 में 30 करोड़ मोबाइल फ़ोन बने। गरीबों के आवास हेतु 79 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया। मोदी सरकार 2600 किलोमीटर प्रतिवर्ष की औसत से रेल्वे लाइनें बिछा रही है जो कि 2009-14 के मुकाबले 70 फीसदी अधिक है। इसी तरह हवाई अड्डों की संख्या 2014 के मुकाबले दो गुनी होकर वर्तमान में 150 हो गई है। इसके साथ ही इन नौ वर्षों में मोदी सरकार ने 47 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जो कि आजादी के बाद 70 वर्षों की अवधि में निर्मित राजमार्गों का लगभग 50 प्रतिशत है। प्रत्येक चार महीने में देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में दो हजार रुपये की ‘किसान सम्मान निधि’ पहुँचाना पारदर्शी शासन का जीवंत प्रमाण है। मोदी जी की अगुवाई में उज्ज्वला रसोई गैस, हर घर शौचालय, आवास, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य बीमा , मुफ्त राशन आदि योजनाओं के द्वारा गरीबों और वंचितों का उत्थान तो हुआ ही है, साथ ही विकास में उनकी भागीदारी भी बढ़ी है।

कोरोना संकट के बावजूद आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और विकास की दिशा में भारत आज दुनिया के उन्नत देशों से होड़ कर रहा है। हमारी ज्ञान परम्परा व योग को आज पूरा विश्व आदर के साथ स्वीकार कर रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक से भारत ने दुनिया को अपने विश्व-शक्ति होने का साहसपूर्ण प्रमाण दिया है। आज हमारा प्यारा देश भारत विश्वगुरु के अपने पुराने वैभव को पुनर्स्थापित करने के द्वार तक पंहुचा है तो यह निश्चित रूप से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिन-रात की मेहनत, अद्भुत निर्णय क्षमता, योजनाओं को मूर्तरूप देने की उनकी विलक्षण प्रतिभा का ही परिणाम है।

मोदी जी ने भारत की संसदीय राजनीति के प्रचलित व्याकरण को अपने कृतित्व से बदला है। लोकतंत्र को साफ-सुथरा, लोकोपयोगी, भ्रष्टाचार मुक्त और साथ-ही-साथ लोकसेवकों को राष्ट्रनीति में प्रयोजनमूलक बनाकर मोदी जी भारत में एक नये युग का सूत्रपात किया है।

हम रायगढ़वासियों के सौभाग्य है कि भारतीय राजनीति के इस शिखर पुरुष का कल 14 सितम्बर को रायगढ़ की पावन धरा पर शुभागमन हो रहा है। आइये, हम सभी कोड़ातराई की आमसभा में उपस्थित होकर नरेंद्र मोदी जी को यह भरोसा दिलायें कि *भारत पुनर्निर्माण* के उनके महायज्ञ में हम सभी देशभक्त रायगढ़वासी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं।

*मुकेश जैन*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close