युवा कांग्रेस का प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर पोस्टर वॉर ….. पोस्टर अभियान चलाकर पूछ रहे सवाल …. ये रिश्ता क्या कहलाता है
रायगढ़।
युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर पोस्टर अभियान चलाया। युवा कांग्रेस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर अभियान चलाया गया। युवा कांग्रेस जिला रायगढ़ शहर के द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध का अनोखा तरीका निकाला है। पोस्टर वॉर के माध्यम से व्यंग्यात्मक तरीके से सवाल किया जा रहा है। पोस्टर में नरेंद्र मोदी का रायगढ़ आगमन पर अभिनंदन करते हुए कुछ सवाल किए गए हैं जो उन्होंने अपने चुनावी घोषणा के दौरान किए थे। जिसमे महंगाई दूर करने रोजगार के अवसर सहित किए गए वायदों को लेकर पूछा है ये कब पूरा होगा। शहर के कई स्थानों पर यह पोस्टर लोगों में कौतूहल का विषय भी बन गया। पोस्टर में इसके अलावा अदानी अंबानी से आपका रिश्ता क्या कहलाता है जैसे चुटिले सवाल किए गए हैं।
बता दें कि कल यानि 14 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ कोडातराई आगमन हो रहा है। उनके आगमन पर युवा कांग्रेस के द्वारा अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। युवा कांग्रेस द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत ढोल तासे, फूल माले के साथ करते हुए विरोध स्वरूप उनसे देशहित में कुछ सवाल जैसे कि “मोदी जी जवाब दिजीये, प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार हमारे देश के युवा साथियों को क्यों नही मिला, महंगाई कम करने के बजाय आपके द्वारा और क्यों बढ़ा दिया गया?” – “मोदी जी कृपया जवाब दे कि पेट्रोल के दाम आपने कम करने का वादा करके और बढ़ा दिए,वो कब कम होंगे?”औऱ भी कई सवाल पूछने का कार्यक्रम युवा कांग्रेस द्वारा रखा गया है। इसे लेकर युवा कांग्रेस शहर की टीम जिला कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 बजे एकत्रित होकर अपने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराएगी।