
बड़ी खबर::हाथी दांत के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार…फारेस्ट की बड़ी कार्रवाई…
अनूप बड़ेरिया
अविभाजित कोरिया जिले के मनेंद्रगढ वन मंडल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के साथ दो नग हाथी दाँत, पेंगवीन स्केल, एक बाईक व सोमू गोल्ड वाहन की जप्ती की है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के नाम इस प्रकार है…
1-दुबराज पिता बाल सिंह, सोनहत
2-राजकुमार पिता शिव प्रसाद यादव, सोनहत
3-बृजनंदन पिता भगवान प्रसाद कलार,
मोहली सूरजपुर
4-राधेलाल पिता बुद्धू अगरिया मोहरसोत, सूरजपुर