
खण्डन::नवजात की मौत का मामला::सिविल सर्जन ने कहा-बच्चे की डिलेवरी मुहँ की ओर होने से हैं चेहरे में निशान..
कोरिया जिले के मुख्य सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर के SNCU में नवजात के जलने की खबर को पूर्णतः गलत एवं बेबुनियाद बताया है। उन्होंने खबर का खंडन करते हुए बताया कि बेबी ऑफ राजकुमारी नेताम को प्रसव दिनांक 14 जनवरी 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसुख में हुआ। प्रसव 32 सप्ताह (प्री. टर्म) समय से पूर्व हुआ नवजात शिशु का वजन 1.4 किलोग्राम था। बच्चे का प्रसव मुँह के तरह से होने के कारण चेहरे में सूजन और चोट का निशान थे, जो प्रसव मुँह के तरह से होने के कारण आ जाते हैं, यह एक-दो दिन तक रहते हैं।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय के SNCU के जिस वार्मर तथा फोटोथेरपी मशीन पर बेबी ऑफ राजकुमारी नेताम को रखा गया था, वह सही तरीके से कार्य कर रहे हैं। उसी वार्मर तथा फोटोथेरपी मशीन पर अन्य नवजात शिशुओं का उपचार एस. एन. सी. यू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।