ऑल्टो कार में घूम…बेच रहे थे ब्राउन सुगर…लोक परलोक ढाबा के पास..पुलिस ने किया गिरफ्तार…
अनूप बड़ेरिया
पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा ड्रग्स व नारकोटिक्स के खिलाफ चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत दिनांक 19/09/2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति फैजल खान उर्फ विक्की पिता अफसर खान उम्र 24 वर्ष निवासी आमा खेरवा वार्ड क्रमांक 15 मनेंद्रगढ़,ओम प्रकाश चौधरी पिता राममिलन चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम राजनगर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश एवं सुभाष कुजूर उर्फ शिब्बू पिता स्व इसहाक कुजूर उम्र 35 वर्ष निवासी आमा खेरवा वार्ड क्रमांक 15 मनेंद्रगढ़, एक सफेद रंग की अल्टो कार में बैठकर घूम घूम कर लोक परलोक ढाबा के आसपास अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है, मुखबिर सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गवाहों को ग्राहक बनकर बात करने हेतु भेज गया। गवाहों को आरोपियों द्वारा ब्राउन सुगर का सैंपल दिखाया गया जिन्हें घेराबंदी कर तीनों आरोपियो को पकड़ा गया, आरोपियों की तलाशी करने पर 0.520 ग्राम पुड़िया कागज में लपेटा हुआ, 1 आल्टो कार, 3 नग मोबाइल जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग 230000 रुपए है।आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 198/2021 धारा 22 ( क ) एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।