कचांदुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शुभारंभ
युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम से संचालित कार्यक्रम
दक्षिणापथ, गुण्डरदेही (आरके देवांगन)। शास उच्च माध्यमिक विद्यालय कचांदुर विकास खंड गुण्डरदेही जिला बालोद में रासेयो समन्वयक हेमचंद यादव वि वि दुर्ग डॉ आरपी अग्रवाल निर्देशन में जिला संगठक रासेयो बालोद डॉ लीना साहू मार्गदर्शन में प्राचार्य श्रीमती प्रीतिबाला मुले एवं समस्त स्टाप के सहयोग से रासेयो इकाई का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्यातिथि दिनेश सिन्हा उपपुलिस अधीक्षक बालोद अध्यक्षता डॉ लीना साहू जिला संगठक रासेयो बालोद विशेष अतिथि रोहित मालेकर थाना प्रभारी गुण्डरदेही विशेष अतिथि श्रीमती प्रीतिबाला मुले प्राचार्य श्रीमती द्रोपती चंद्रकार सरपंच कचांदुर संतोष चंद्रकार पूर्व सरपंच प्रो. केके सिन्हा संजय शुक्ला मनोज साहू के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
संजय शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी ने रासेयो के बारे में विस्तृत जानकारी दिया एवं रासेयो की नैतिक मूल्यों को बताया। इस अवसर पर दिनेश सिन्हा ने कहा छात्र जीवन में व्यक्तित्व के विकाश के लिए सबसे बड़ा मंच है छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है साथ ही साथ पुलिस विभाग विभिन जानकारी दिए एवं छात्रों को प्रोत्साहित किये।
जिला संगठक बालोद डॉ लीना साहू ने कहा रासेयो युवा विकास का सबसे बड़ा माध्यम है जो छात्रों को जीवन जीने का अच्छा गुण देता है इस अवसर पर रोहित मालेकर थाना प्रभारी ने छात्रों को जागरूक होने का टिप्स दिए जिसमे यातायात नियमो का पालन करना, बाल अपराध , यौन उत्पीडऩ, एटीएम फ्रॉड, साइबर क्राइम एवम विभिन विषयो में जानकारी दी गई। पुलिस की कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दिया गया। प्राचार्य प्रीतिबाला मुले ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा रासेयो इकाई का शुभारंभ विधालय के लिए गौरवशाली पल है एवं कार्यक्रम अधिकारी रोशनी साहू को सफल संचालन हेतु शुभकामनाये दी।