दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुआ सामुहिक बलात्कार..
दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुआ सामुहिक बलात्कार
होटल के मैनेजर व कर्मचारी ने किया सामुहिक बलात्कार

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत ग्राम केशगवां एवं कैलाशपुर की दो नाबालिग किशोरी घर से रोपा लगाने के लिए निकली थी। वापस घर पर नही आने पर काफी खोज बीन के बाद परिजनों ने 9 अगस्त की सुबह सोनहत थाने में इसकी सूचना दर्ज कराई। पुलिसिया छानबीन में पता चला कि रामनारायण रजक दोनो नाबालिगों को बहला फुसला कर बैकुंठपुर ला कर होटल आवास में कार्यरत मैनेजर संजय देवांगन व चेतन देवांगन के साथ मिल कर दोनों नाबालिगों के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। सोनहत पुलिस ने तीनों आरोपी रामनारायण रजक, संजय व चेतन देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों पीड़िता को ग्राम सलबा से बरामद कर लिया है। इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी ओमप्रकाश साहू, सतेंद्र तिवारी, मदन राजवाड़े, प्रतिमा तिर्की का सराहनीय योगदान रहा है।