कोरिया से कोरोना को लेकर बड़ी खबर:: क्वारंटीन किए व्यक्ति ने किया मेडिकल स्टाफ से दुर्व्यवहार… एसडीएम ने दिया FIR का निर्देश…
सोनहत से रमेश तिवारी
कोरिया जिले के सोनहत थानांतर्गत ग्राम भैंसवार में झारखंड से आए युवक को कोरोना वायरस के संक्रमण के शक में होम क्वारंटीन किया गया था। जिसकी अवधि 23 मार्च से 26 अप्रैल 2020 रखी गयी है। लेकिन उक्त युवक क्वारंटीन के नियमों का पालन न कर इधर-उधर घूम रहा था। सोमवार को मेडिकल टीम जब उक्त युवक की जांच करने भैंसवार पहुंची और समझाइश देने लगी तो वह मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। जिसकी शिकायत टीम ने एसडीएम कौशल तेंदुलकर व थाना सोनहत को दी। जिस पर एसडीएम कौशल तेंदुलकर ने उक्त युवक के खिलाफ FIR करने के निर्देश दिए हैं।