IG डांगी का अभिनव प्रयास::कोरोना वायरस संकट में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को रोजाना मिलेगा नगद इनाम…24 घण्टे कर रहे काम..
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रतन लाल डांगी ने अभिनव पहल करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना की ड्यूटी में रात-दिन तैनात पुलिस कर्मियों का मनोबल बढाने के लिए प्रतिदिन प्रत्येक जिले से कोविड 19 के लाकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, प्रशासन के साथ समन्वय बनाने, आम जनता के साथ संवेदनशीलता दिखाने, लोगों की मदद करने, अपने स्टाफ के बेहतर तालमेल बनाए रखने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन प्रत्येक जिले से एक टीआई, दो एस आई, दो एएसआई, दो प्रधान आरक्षक एवम् पांच आरक्षकों को नकद ईनाम देने की घोषणा की है। IG ने बताया पुलिस अधीक्षकों से प्रतिदिन अच्छा कार्य करने वालों की सूची प्राप्त करके नगद पुरस्कृत किया जाएगा।
आपको बता दें कि कोरोना के इस माहौल में IG का यह प्रोत्साहित करने का तरीका पुलिसकर्मियों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा। क्योंकि इस संकट में 24 घण्टे काम करने वाले पुलिस कर्मियों को न जोखिम भत्ता मिल रहा न अन्य सुविधाएं। वहीं उनके कोरोना संक्रमित होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है।