ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित 11 साल की मासूम के उपचार हेतु गुलाब कमरो ने की मदद…दूरस्थ वनाचंल क्षेत्र पहुंचे विधायक…
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत व सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो आज भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत दुरस्थ वनांचल क्षेत्र कुंवारपुर, तोजी,आरा,तितौली,गिरवानी पहुँचकर थाना, हास्पिटल और गांव-गांव में बने बेरियर का निरीक्षण किया।
इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, कोटवारों, महिला पुलिस स्वयं सेवकों को मास्क व सेनिटाइजर वितरण कर उनके हौसले व जज्बे को सलाम कर किया। विधायक ने वस्तुस्थिति की जानकारी, राशन वितरण ,बाहर से आने जाने वालों पर सतत निगरानी,लॉक डाउन का पालन करने,घर मे रहने एवं अन्य आवश्यक जानकारी लेकर संकट की इस घड़ी में घर-घर जाकर जरूरतमंदों विभिन्न समूहों व ईलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि की लाखों रुपये का चेक हितग्राहियों को वितरण किया।
विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम गिरवानी में 11 वर्षीय बालिका के पीठ में ट्यूमर के ईलाज हेतु घर जाकर उसे चेक प्रदान कर जल्द स्वस्थ्य होने ईश्वर से कामना की। इस दौरान विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता संजीव गुप्ता, मनेन्द्रगढ़ कार्यालय प्रभारी रविन्द्र सोनी शामिल रहे।
इशनू प्रसाद यादव
कोटडोल