कोरोना वायरस की जंग में साथ देने एसईसीएल ने भी बढ़ाए हाथ…1.05 करोड़ पीएम रिलीफ फंड में…गरीबों को राशन और मास्क का वितरण…
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अब एसईसीएल ने भी अपने हाथ बढ़ाएं है।
लॉक डाउन के मद्देनजर एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे ग्राम जामपानी (पण्डोपारा) पण्डो बाहुल्य ग्राम में जाकर राशन सामग्री, मास्क का वितरण किया गया। एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र जीएम एस नागाचारी, महाप्रबंधक, एके सिंह स्टाफ आफिसर सिविल एवं स्वप्न कुमार घोष, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, बैकुण्ठपुर क्षेत्र के द्वारा भी बैकुण्ठपुर के आसपास निवासरत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे वृद्ध एवं असहाय महिलाओं को कार्यालय परिसर में अपने कर कमलों से राशन सामग्री एवं मास्क एवं साबुन का वितरण किया।
ज्ञातव्य हो कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु एसईसीएल द्वारा आम लोगों के लिए मास्क बनवाकर सब्जी बजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थल जाकर बॉटा गया है।
उल्लेखनीय है कि बाजार में मास्क उपलब्ध नहीं होने के कारण क्षेत्र के महिला समूह को मास्क बनाने के कार्य में लगाया गया है जिससे और मास्क तैयार कर जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराया जा सके।
कोरोना की रोकथाम हेतु समस्त बैकुण्ठपुर क्षेत्र के कॉलरी क्षेत्रों के अतिरिक्त आसपास के समस्त स्थानों में फायर टेंडर के माध्यम से सेनेटाइजेसन का कार्य कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन में से कुल 1.05 ₹ करोड़ की राशि प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करायी गयी है।