लॉक डाउन:: दिन हो रात कोरिया पुलिस मुस्तैद…एसपी ले रहे पल-पल का जायजा…वहीं रात में सायकल से खुद गश्त कर रहे एडिशनल एसपी…
अनूप बड़ेरिया
कोविड-19 वायरस के संक्रमण के प्रभाव से एहतियात बरतने के लिए जहां पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लागू होने की वजह से धारा 144 लगाई गई है। वहीं कोरिया पुलिस भी इस संकट की आपदा में 24 घण्टे मुस्तैदी से तैनात है। युवा पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह खुद फील्ड में उतर कर हर थाना व चौकी में क्षेत्र में सतत भ्रमण कर रहे हैं। पल-पल की जानकारी के साथ जिले की सीमा की भी लगातार मानिटरिंग स्वयं कर रहे हैं। वहीं एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुक्ला दिनभर पुलिस के साथ रहने के बावजूद शाम ढलते ही सायकल के साथ चौक-चौराहों की गश्त लगा रहें हैं। जिला मुख्यालय में शहर कोतवाल विमलेश दुबे जहाँ अपनी टीम के साथ लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराते हुए लगातार बिना वजह घूमने वालों को अपने मिजाज अनुरूप समझाइश देने के साथ बिना मास्क लगाए शहर में निकले लोगो पर कार्यवाही भी कर रहे हैं। इसके अलावा फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए भी लगातार समझाईश दी जा रही है। वहीं पुलिस होम आइसोलेशन वालो की भी सतत निगरानी में लगी है। कुल मिला कर कोरिया पुलिस अपने परिवार की चिंता किए बगैर कोरोना को लेकर जनता को इससे बचाव के लिए प्रयासरत है।