
पीएम नरेंद्र मोदी का एलान…अब 3 मई तक रहेगा लॉक डाउन…एक सप्ताह तक कठोरता रहेगी…जहां संक्रमण की स्थिति कम…वहां 20 अप्रैल से सशर्त छूट…
- देश को संबोधित करते हुए आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिस प्रकार देशवासियों ने संयम दिखाया है वो वाकई सब के लिए प्रेरित करने वाला। इस वैश्विक महामारी में भारत ने इस संक्रमण को रोकने के बहुत प्रयास किए हैं। कोरोना के दस्तक के साथ ही हमने एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग व 100 पॉजिटिव मरीजो के साथ ही विदेश से आने वालों को 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया। इसके बाद देश मे लॉक डाउन किया गया। मोदी ने कहा बाकी संक्रमित देशों से भारत अच्छी स्थिति में है। सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का निर्णय भारत के लिए अच्छा रहा हैं हालांकि इसका आर्थिक नुकसान है पर जान की कीमत से ज्यादा नही। कोरोना जिस तरह फैल रहा है उससे सरकार और ज्यादा सतर्क कर दिया है।
नरेंद्र मोदी ने कहा राज्यो के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय लिया गया कि अब लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाया जाएगा। इस दौरान हमे पहले की तरह अनुशासन दिखाना है।