
कृषि विकास अधिकारियों को मिलेगा एक वेतन वृद्धि का लाभ, पदोन्नति सूची भी हुई जारी संघ ने संचालक कृषि का जताया आभार, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास अधिकारी संघ …..
रायगढ़ ।
छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास अधिकारी संघ प्रदेश में कार्यरत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की पदोन्नति कृषि विकास अधिकारी पद पर होती है। पदोन्नति पश्चात कृषि विकास अधिकारियों को कोई आर्थिक लाभ नहीं दिया गया,जबकि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और कृषि विकास अधिकारी का वेतनमान समरूप होने के कारण एक वेतन वृद्धि दिया जाना था । कृषि विकास अधिकारी संघ द्वारा तत्संबंध मे शासन से पत्राचार किया गया। शासन द्वारा पदोन्नत कृषि विकास अधिकारी को एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाने हेतु निर्देश दिया गया है । एक वेतन वृद्धि का लाभ हेतु छत्तीसगढ़ कृषि विकास अधिकारी संघ का प्रतिनिधिमंडल मण्डल संचालक कृषि डॉ अयाज फकीर भाई तंबोली साहब से मिला एवं शीघ्र एक वेतन वृद्धि हेतु आदेश जारी करने की मांग किया . संचालक कृषि द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही आदेश जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने आश्वासन अनुरूप पदोन्नत कृषि विकास अधिकारियों को एक वेतन वृद्धि का लाभ देने हेतु आदेश जारी किया ,इसी प्रकार कृषि विकास अधिकारियों की दूसरी प्रमुख मांग कृषि विकास अधिकारी से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के पदोन्नति के संबंध में संघ लगातार प्रयासरत रहा है इस संबंध में संघ द्वारा दिनांक 19 09 2022 को ज्ञापन देकर शीघ्र पदोन्नति की मांग की गयी थीं, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डीपीसी की कार्यवाही हुई है लेकिन यह प्रक्रिया धीमी है इसलिए दिनांक 14.11.2022 को संघ का प्रतिनिधिमंडल संचालक कृषि अयाज फकीर भाई तंबोली से मिला और शीघ्र पदोन्नति किए जाने की मांग किया तत संबंध में संचनालय कृषि के द्वारा परिभ्रमण वाले 10 कृषि विकास अधिकारियों का वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पद पर पदोन्नति कर दी गई तथा शेष पदों पर डीपीसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. संचालक कृषि द्वारा एक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने एवं कृषि विकास अधिकारी से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पदोन्नति सूची जारी किए जाने का शेख कलीमुल्लाह प्रदेश अध्यक्ष ,राम लक्ष्मण गुप्ता कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमतु नेताम सचिव मनोहर नेताम कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना नेताम श्रीमती शारदा कश्यप महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नंदनी मंडावी धमतरी, नीलांबर सिदार रायगढ़ घनश्याम सोरी कांकेर, रूखमणी कटटम,बालमती बघेल, जगदलपुर हेमलाल पदमाकर कोंडागांव मोहन कश्यप सुकमा, रमेश ध्रुव बलौदाबाजार, नरेंद्र नेताम,सरवणाकर बेमेतरा, रमेश चंद्रा भावेल हरीसिंह बासकेल कबीरधाम,
कपिल गंगेश रायपुर छननू ठाकुर
श्याम ठाकुर बालोद, रुकमणी नेताम पदमा ध्रुव गरियाबंद ,खेलनसिंह ध्रुव कोरबा , आदि ने स्वागत किया है. संघ ने एक वेतन वृद्धि एवं पदोन्नति आदेश जारी किए जाने पर संचालक कृषि आभार व्यक्त किया है.