
थाने की आरक्षित भूमि पर माफियाओं की नजर ……. शिकायत के बावजूद सीमांकन मे विलंब….पुलिस की ओर से तीन बार दिया गया राजस्व विभाग को आवेदन
रायगढ। घरघोडा नगर क्षेत्र मे सफेदपोश भू माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि खाली पडी शासकीय और नजूल भूमि के साथ थाने और वन भूमि की आरक्षित जमीन पर भी अवैध अतिक्रमण बढता जा रहा है। ऐसे ही एक मामले मे घरघोडा थाने के लिए आरक्षित भूमि पर अवैध अतिक्रमण की आशंका व्यक्त करते हुए थानेदार की ओर से राजस्व विभाग को भूमि सीमांकन के लिए बारंबार आवेदन सौंपा जा चुका है लेकिन राजनैतिक दबाव के कारण तहसीलदार थाने की भूमि का सीमांकन करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।
इस संबंध मे घरघोड़ा थानेदार शरद चंद्रा ने बताया कि नगर मे थाने की आरक्षित भूमि भू माफियाओं के निशाने पर है। इसलिए राजस्व विभाग को आरक्षित जमीन के सीमांकन करने हेतु तीन बार आवेदन पत्र सौंपा जा चुका है ,लेकिन अब तक जमीन के सीमांकन की कार्रवाई शुरु नहीं हुई। वहीं तहसीलदार ने अपनी नई पदस्थापना का हवाला देकर पूर्व के आवेदनों के प्रति अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है तो चरणबद्ध प्रशासनिक प्रक्रिया की बात कहते हुए एसडीएम ने भी इस संदर्भ मे जानकारी नहीं होने की बात कही है। हांलाकि तहसीलदार ने हाल फिलहाल मे थाने से सीमांकन का आवेदन मिलने की बात कहते हुए इस सप्ताह कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ! किंतु बडा सवाल यह है कि सफेदपोशों व भू-माफियाओं के बढते मनोबल से कमजोर पडती खाकी की दमदारी से आम जनता को जुल्म ओ अपराध से राहत दिलाने वाली व्यवस्था आम फरियादियों का विश्वास भला कैसे मजबूत कर सकेगें ? पुलिस की ओर से राजस्व विभाग को जारी पत्र मे जिन 7 पक्षकारों का जिक्र है उनमे भोंदू उर्फ रफीक मोह , रेशम ठाकुर , सुरेन्द्र सिंह, पंकजनी, भगवती गोपाल, मोहितराम व वासनी पटनायक का नाम शामिल है। पुलिस ने अपने आवेदन मे आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण की भी जानकारी हेतु निवेदन किया है।
बदमाशों की फाईल भी रुकी
दर असल विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसएसपी ने सभी थानेदारों को अपने थाना क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाशों की फाईल तैयार कर इनके ऊपर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है । इस आदेश के परिपालन मे घरघोड़ा थाने मे भी करीब आधा दर्जन निगरानीशुदा बदमाशों की फाईल तैयार तो कर ली गई है लेकिन इसमे सियासीदलों के सफेदपोशों के नाम शामिल होने के कारण एसडीओपी के हस्ताक्षर के बावजूद फाईल अगली कार्यवाही के लिए एसएसपी को अग्रेषित नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि इस फाईल मे नगर पंचायत के एक नवनिर्वाचित पदाधिकारी का भी नाम शामिल है।
इस मामले में किसने क्या कहा …
घरघोडा थाने की आरक्षित भूमि पर अवैध अतिक्रमण की जानकारी व भूमि के सीमांकन संबंधी आवेदन पत्र तीन बार तहसीलदार को सौंपा गया है किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बदमाशों की फाईल जल्द उच्च अधिकारी को सौंप दी जाएगी।
शरद चंद्रा
थाना प्रभारी , घरघोडा
मुझे प्रभार संभाले कुछ ही दिन हुए हैं और एक आवेदन प्राप्त हुआ है। पिछले आवेदनों की मुझे जानकारी नहीं । इस सप्ताह थाने की भूमि के सीमांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
विकास जिंदल
प्रभारी तहसीलदार , घरघोडा
प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत सीमांकन का आवेदन तहसीलदार के पास जाता है तथा सीमांकन पश्चात एसडीएम को फारवर्ड होता है। इसलिए थाने से भेजे गये आवेदनों की जानकारी मुझे नहीं है फिर भी विलंब की वजह पता करुंगी।
ऋषा सिंह
एसडीएम , घरघोड़ा