
खुलेआम फूंक रहे थे चिलम…फिर क्या..पुलिस ने निकाला धुंआ…नशेड़ियों हो जाओ सावधान यह कोरिया है..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी नशेड़ियों और अवैध मादक पदार्थ के विक्रेताओं के लिए काफी कड़ी कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है मनेंद्रगढ़ में अब अधिकांश नशेड़ियों ने नशे से तौबा कर ली है। बावजूद इसके कुछ आसामाजिक तत्व अभी भी सुधर नही रहे।
मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर चिलम में गांजा भरकर पी रहे हैं। कि सूचना पर थाना मनेन्द्रगढ पुलिस द्वारा तत्काल टीम बनाकर अलग अलग स्थानो पर घेराबंदी कर चीलम में मादक पदार्थ गांजा भरकर पीते पकड़ा गया जो अपना नाम 1. रिषभ तिवारी पिता स्व0 देवेन्द्र तिवारी उम्र 21 वर्ष, 2. गुरूदयाल कोरी पिता स्व0 देवलाल कोरी उम्र 40 वर्ष एवं 3. राजेश सिंह पिता स्व. रामकरन सिंह उम्र 52 वर्ष का बताये तथा गांजा पीने का बात स्वीकार किये जिससे मौके में गवाहो के समक्ष आरोपियो के कब्जे से कागज से पुडिया में बंधा एक-एक पैकेट मादक पदार्थ गांजा ,एक-एक माचिस तथा एक-एक नग चिलम चिन्दी लगा हुआ मिला जो पंचनामा तैयार कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो के विरूद्व कृत्य धारा 27 एनडीपीएस एक्ट का घटना घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, स.उ.नि,आर0एन0 गुप्ता, आर0आर0 भगत, बी0के0 सिंह प्रधान आरक्षक अमर सिंह अंजाम, मुनेश्वर राम भगत आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, विरेन्द्र कुमार,भूपेन्द्र यादव, राजेश कुमार, प्रदीप लकड़ा, राजकुमार गुप्ता एवं जोसेफ कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।