नायब तहसीलदार की दबंगई पर भारी पड़े MLA मनेंद्रगढ़ के कड़े तेवर… कहा भाजपा के भू माफियाओं को संरक्षण देकर पंडोजाति को समाप्त करना पड़ेगा महंगा…किसके आदेश पर की गई कार्यवाई…?
खड़गवां जनपद पंचायत के ग्राम रतनपुर का मामला… अतिक्रमण के नाम पर पंडो जाति एवं आदिवासियों के मकानों को गिराये जाने पर सख्त हुए विधायक मनेंद्रगढ़…
कोरिया/खड़गवां । बीते बुधवार को खड़गवां तहसील स्थित ग्राम पंचायत रतनपुर में नायब तहसीलदार के द्वारा बिना नोटिस,बिना वारंट अन्य कोई सूचना के कार्यवाही किए जाने से विशेष जनजाति वर्ग के सदस्य बैगा धनुहार आदिवासी दहशत में हैं । जिसकी शिकायत मिलते ही मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने गुरुवार को मौके पर उपस्थिति होकर पुरे मामले की जानकारी ली और तत्काल नायब तहसीलदार खड़गवां को दूरभाष के माध्यम से मौके पर उपस्थित होने की बात कही पर तहसीलदार ने बीमारी का बहाना बताते हुए पटवारी, आरआई को भेज कर खुद मौके से नदारत दिखे। जिसकी शिकायत विधायक मनेंद्रगढ़ ने कलेक्टर कोरिया से की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए गरीब आदिवासियों पर हुई कार्यवाई पर अपनी नाराजगी जाहिर की। विधायक मनेंद्रगढ़ ने नयाब तहसील दार को भाजपा शासन में जन्मे भूमाफियाओं को संरक्षण देकर पंडोजाति, गरीब आदिवासियों को खत्म करने की बात कह कर तत्काल उन्हें वन अधिकार पट्टा जारी करते हुए उनके गिरे हुए मकान का मुआवजा देने के निर्देश देकर और उसके विपरीत बने हुए भूमाफियाओं के अवैध मकानों के दस्तावेजो की जाँच कर कार्यवाई की बात कही और पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार पर प्रशासनिक कार्यवाई की बात कहते हुए कलेक्टर को पुरे मामले से संज्ञान दिलाया गया है ।
जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर में खड़गवां के नायब तहसीलदार भगवान दास कुशवाहा मंगलवार को ग्राम पंचायत रतनपुर पहुंचे और बेल्का पिता नावापरिहा धनुहार के द्वारा कराए जा रहे मकान निर्माण को ढहा दिया गया । जबकि उक्त भूमि पर सन 1948-49 के रिकॉर्ड पर बेल्का पिता नावापरिहा के नाम पर कब्जा दर्ज है और उक्त भूमि पर बैगा परिवार तीन पीढ़ियों से खेती बाड़ी करते हुए आ रहे हैं और अब उसी भूमि पर अपना मकान बना रहे थे जिसको नायब तहसीलदार ने नियम कानून का हवाला देकर स्वयं इन नियमो को दरकिनार करते हुए अपने पद का दुरुपयोग करके निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया ।
ग्रामीण बेल्का ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर हम लोग अवैध भूमि पर मकान बना रहे है तो उसका कोई प्रमाण है तो हमे दिखाए स्थानीय प्रशासन ने आज दिवस से पहले कभी भी न हीं नोटिस भेजा न हीं कोई वारंट तामील कराया गया और बीते दिवस अचानक तहसीलदार के द्वारा हमारे मकान को गिरा दिया गया जो हमारी समझ से परे है । जबकि इस भूमि पर हमारी तीन पीढ़ियों का कब्जा रिकार्ड पर दर्ज हैं इतना ही नहीं दूसरे ग्रामीण रामू पिता बुद्ध बैगा ने नायब तहसीलदार पर डराते धमकाते हुए गाली गलौज करने का आरोप लगाया और कहा कि मै तहसीलदार हूं । अपने दिमाक में बैठा लो ऐसी धमकी दिए जाने से बैगा धनुहार आदिवासी परिवार दहशत में हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नायब तहसीलदार भगवान दास कुशवाहा के ऊपर अजाजजा थाना बैकुंठपुर में पंजीबद्ध अपराध दर्ज होने की जानकारी मिल रही है। (जिसका अपराध क्रमांक 154/2017 है) । वहीं बेल्का पिता नावापरिहा ने नायब तहसीलदार पर अपने मकान निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों का गैंती, फावड़ा सहित पांच हजार रुपए लेने का भी आरोप लगाया गया है । जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने विधायक मनेंद्रगढ़ के साथ कलेक्टर से करते हुए तत्काल न्याय की गुहार लगाई है जिससे उनका परिवार इस ठंड के मौसम में अपनी छत के नीचे रह सके ।