
शहीद राजेश पटेल की 9 वीं पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक पर विधायक, महापौर,सभापति ब्लाक कांग्रेस एवं निर्वाचित पार्षदों ने नम आँखो से दी श्रद्धांजलि…
चिरमिरी। बुधवार को चिरमिरी के शहीद सैनिक स्वर्गीय राजेश पटेल की 9 वी पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक पर कांग्रेस के विधायक डॉ विनय जायसवाल चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप निर्वाचित एमआईसी पार्षद व ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओ ने शहीद राजेश पटेल की शहादत को याद करते हुए फूल मालाओं के साथ मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी । चिरमिरी में शहीद राजेश पटेल की नवमी पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम चिरमिरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चिरमिरी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी भी अपने दल बल के साथ शहीद स्मारक चौक में उपस्थित होकर नम आँखो से दीप प्रज्वलित करते हुए माल्य अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने भी शहीद राजेश पटेल को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया । शहीद राजेश पटेल का जन्म चिरमिरी के गेल्हापानी कालरी में 02/05/1986 में हुआ था जिन्होंने अपनी 12 वी तक की शिक्षा अपने नजदीकी शिशु शिक्षा निकेतन हाई स्कुल में की जो बचपन से ही अपने परिवार के लिए और अपने देश के लिए कुछ अलग हट कर करने की बात हरदम दोहराते रहते थे । जो आज भी उनके नजदीक साथियों में होती है । अपने जज्बे से देश द्रोहियों से लड़ते हुए बीते दिनांक उन्नीस अगस्त दो हजार ग्यारह को शहीद हो गए । शहीद राजेश पटेल छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले के पतरापल्ली में सीआरपीएफ में आरक्षक के रूप में पदस्थ रहे शहीद राजेश पटेल मात्र अठ्ठारह महीने की नौकरी करने के बाद शहीद हो गए जो उनके परिवार और उनकी जन्म भूमि में हमेशा याद के रूप में देखा जाएगा । शहादत दिवस के अवसर पर मौके पर उपस्थित विधायक विनय जायसवाल ने शहीद राजेश पटेल की स्मृति में उनके दूसरे निवास मोहन नगर हल्दीबाड़ी में आने वाले तीन महीने में 2 लाख रुपए की लागत से शहीद राजेश पटेल गेट बनाये जाने की घोषणा कर एक नया रूप देने की बात कही है । तो मौके पर उपस्थिति महापौर कंचन जायसवाल ने पुरे शहीद चौक को सौंदर्यीकरण हुए एक बड़े याद गर स्थल के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया है।