सरकारी शराब है खराब….
जहरीली शराब, पीने से हो सकती है मौत….
दक्षिणापथ, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी शराब दुकानों में अमानक शराब बेचने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शराब की बोतलों में काई पाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि पैकिंग पुरानी होने के चलते ऐसा हो सकता है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह शराब जहरीली हो सकती है, जिससे कई लोगों की मौत हो सकती है। ज्ञात हो कि प्रदेश के लाखों नागरिक रोजाना शराब दुकान जाकर शराब पीते हैं। ऐसे में यह मामला गंभीर हो सकता है। फिलहाल मामले की जानकारी होने पर लीगल कार्रवाई के लिए दोबारा सैंपल लिया है। स्टेट लेबोरेट्री में सेंपल की जांच किए जाने के बाद शराब दुकान और पैकिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार एक शिकायतकर्ता ने खाद्य विभाग में शराब की क्वालिटी को लेकर? शिकायत की थी, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूनम मांझी ने टाटीबंध स्थित एक शासकीय मदिरा दुकान से देशी शराब का सैंपल लिया था। लैब में सेंपल की जांच किए जाने पर पाया गया कि शराब की क्वालिटी तय मानक से खराब। वहीं, शराब की बोतल में काई भी पाई गई। इस मामले को खाद्य आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने गंभीर बताया है। उनका कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दुकानदार और पैकिंग कंपनी के खिलाफ मामला बनाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा।