80 क्विंटल चावल का गबन…फ़ूड इंस्पेक्टर ने की जांच…भाजपा नेता संजय ने की FIR की मांग…
कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत संख्या में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 80 क्विंटल चावल के गबन होने की पुष्टि जाट के पश्चात फूड इंस्पेक्टर ने की है। दरअसल ग्राम पंचायत सलका में हितग्राहियों को पिछले 3 माह से शक्कर, चना आदि नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जिस पर जनपद अध्यक्ष सौभाग्वती सिंह मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने पाया कि ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत सही है।
इसकी शिकायत भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से की थी। जिसके बाद गुरुवार की शाम ही फूड इंस्पेक्टर चंपाकली दिवाकर ने मौके पर पहुंचकर स्टाक की जांच की। जहां उन्होंने जांच में पाया कि 80 क्विंटल चावल का गबन शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन गणेश राजवाड़े द्वारा किया गया है। अब इस मामले में भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने सीधे एफआईआर करने की मांग की है।
जांच करने के पश्चात पाया गया है कि सेल्समैन द्वारा 80 क्विंटल चावल का गबन किया गया है। जिसका पंचनामा कर रिपोर्ट बनाकर डिप्टी कलेक्टर अपूर्व टोप्पो को दे दी गई है।चंपाकली दिवाकरफूड इंस्पेक्टर
गरीब लोगों के राशन पर डाका डालने वालों के खिलाफ सीधे FIR होनी चाहिए।संजय अग्रवालभाजपा, नेता