कड़क आईजी डांगी की दू टूक…शराब, जुआ में सीधे लिप्त पुलिसकर्मी बिना जांच के होंगे सीधे बर्खास्त..
सरगुजा रेंज के कड़क आईजी रतन लाल डांगी ने वार्न करते हुए साफ कहा है कि शराब, जुआ जैसे अपराधो मे पुलिस कर्मियों की सीधी संलिप्तता पाएं जाने पर बिना जांच के बर्खास्त कर दिए जाएंगे।
IG नेे कहा कुछ जिलों से शराब तस्करी एवम अन्य लोगों के साथ जुआ खेलते पुलिस कर्मचारियों के पकड़े जाने की खबरें मीडिया मे आ रही है।
IG नेे आगे कहा पुलिस के द्वारा कोरोना संक्रमण के समय कर्तव्य निष्ठा से लाकनडाउन के दौरान अपनी जान को दांव पर लगाकर, दिन रात ड्यूटी करके, गरीब असहाय लोगों की मदद करके जो इतनी अच्छी छवि हमारे जाबांज कर्मचारियों व अधिकारियों ने विभाग की बनाई है ,उसको बहुत नुकसान पहुंचा है।
IG डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षक को कहा है कि अपने अधीनस्थ स्टाफ को सचेत करें तथा आपराधिक गतिविधियों मे शामिल पाए जाने से संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत सीधा बर्खास्त करने की कार्यवाही करावें।