आईजी डांगी पहुंचे छग-मप्र की सीमा जांच में…बॉर्डर में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को इनाम दे कर बढ़ाया हौसला…
अनूप बड़ेरिया
कोविड-19 संक्रमण काल में सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी एक सच्चे कोरोना वारियर्स के रूप में उभर कर सामने आए हैं। इस संकट में अपने परिवार की चिंता छोड़ देश के लिए दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को आईजी रतन लाल डांगी लगातार इनाम देकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। हाल ही में लाक डाउन के पहले चरण में उन्होंने 7 से 14 अप्रैल के बीच में रिकॉर्ड 650 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित कर उनके जज्बे और हौसले को बढ़ाया था। आईजी की सराहना की वजह से पुलिस कर्मियों में इस आपदा की घड़ी में भी लगातार ऊर्जा का संचार होता रहा है।
इसी कड़ी में रविवार को आईजी रतन लाल डांगी कोरिया जिले और सूरजपुर जिले के चेक पोस्ट डुमरिया नाका पर रुके वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मिलकर उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद बैकुंठपुर एसपी चंद्र मोहन सिंह के साथ आईजी डांगी छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की सीमा घुटरी टोला बैरियर में जांच के लिए जा पहुंचे।
जहां उन्होंने मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों की चेकिंग और एंट्री का रजिस्टर चेक कर वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने प्रधान आरक्षक तालिब शेख, फ्रांसिस किस्पोट्टा, प्रह्लाद कश्यप, आरक्षक छवि कश्यप, दिनेश वर्मा, उपेंद्र तोमर,गुलाब यादव, राहुल यादव और बलराम को नगद राशि के साथ उनका सम्मान करते हुए हौसला बढ़ाया।
इस दौरान आईजी रतन लाल डांगी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में पुलिसकर्मी अपने परिवार की चिंता छोड़ लगातार लोगों की जान बचाने के लिए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं उनका सम्मान, हम सबका, समाज का और देश का सम्मान है।