
कोरोना अपडेट:: कोरिया में अब तक 1263 होम आइसोलेशन पर…732 का होम क्वारेंटाइन पूरा…अभी कोरोना संदिग्धों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव…
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोरोना परीक्षण एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति बताते हुए कहा कि जिले में आज की स्थिति में कुल 1263 लोग होम आइसोलेशन पर रखे गये हैं। 732 नागरिकों की होम क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही संस्थागत क्वारंटाइन पर रखे गये लोगों का संख्या बढ़कर 31 हो गई है। जिला अस्पताल में 02 लोगों को आइसोलेशन पर रख गया है। जिले से कोरोना के परीक्षण हेतु 63 मामले सामने आये थे। परीक्षण में सभी निगेटिव पाये गये हैं। बीते दिनों में विदेशों से आये लोगों पर विशेष स्वास्थ्यगत निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत चरचा में रीजनल कोविड हॉस्पिटल की स्थापना की गई एवं बैकुंठपुर स्थित नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि बैकुण्ठपुर में स्थित जिला अस्पताल एवं मनेन्द्रगढ़ स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। एसईसीएल क्षेत्र के अंतर्गत बैकुण्ठपुर में क्वारंटाइन बेड तैयार किये गये हैं। चिरमिरी तथा हसदेव स्थित गेस्ट हाउस में भी क्वारंटाइन बेड उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घर पर ही रहने की अपील की जा रही है। जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे। इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों से अवगत भी कराया जा रहा है