♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोटा से लौटे छात्रों का दर्द सुनकर छलक पड़ेंगी आंखें, 20 घंटे सफर करने के बाद कहा- थैंक्यू योगी जी

बस से 20 घंटे का थकाने वाला सफर करके कोटा से छात्र-छात्राएं जब सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज पहुंचे तो उनका चेहरा खुशी से चमक उठा। घरवालों को देखकर वे फफक कर रोने लगे। अभिभावकों ने भी उनका माथा चूमकर उन्हें सुरक्षित होने का एहसास कराया। विद्यार्थियों और उनके मां-बाप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तहेदिल से धन्यवाद भी बोला।
गोरखपुर के सहजनवां में पहली बस शाम पांच बजे के बाद पहुंची। स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी कार्रवाई पूरी होने के बाद इन विद्यार्थियों ने एक-एक कर दुश्वारियों की दास्तां बयां की। उन्होंने बताया कि कैसे एक छोटे से कमरे में आठ-आठ, दस-दस विद्यार्थी साथ थे। कभी भरपेट खाने को मिलता तो कभी भूख से कराहते हुए रात गुजरी।
विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि योगी जी उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जब यूपी से बसें कोटा पहुंची तो वहां रहने वाले दूसरे प्रांतों के विद्यार्थियों ने भी सरकार की खूब प्रशंसा की। वे बोले कि तुम लोग किस्मत वाले हो कि यूपी से हो।
कोटा से आए विद्यार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 14 दिन घरों में ही क्वारंटीन रहने की शर्त के साथ अभिभावकों को सौंपा गया। बच्चों से एक शपथ पत्र भरवाया गया है जिसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर के अलावा होम क्वारंटीन प्रोटोकॉल को पूरी तरह से पालन करने का संकल्प लेना शामिल है। हालांकि अच्छी बात यह है कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान हर कोई स्वस्थ मिला।
मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सहजनवां अनुज मलिक, स्वास्थ्य व तहसील के अफसरों- कर्मचारियों के साथ मौजूद रहीं। उधर कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीआईजी राजेश डी मोदक, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने भी कॉलेज का निरीक्षण किया और बच्चों का हाल जाना।

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि गोरखपुर के लिए करीब 21 बस से विद्यार्थी लाए गए हैं। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग और पूछताछ के बाद उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कराया जा रहा है। बच्चों-अभिभावकों से शपथ पत्र भी ले रहे हैं कि वे क्वारंटीन प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करेंगे। सभी का चार दिन बाद और फिर सातवें दिन भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close