
लॉक डाउन के बीच…सामाजिक संस्था निदान ने जरूररमन्दों को पहुंचाया खाद्यान्न…
कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर शहर की सामाजिक संस्था निदान के सदस्यों ने आपसी सहयोग से एकत्र खाद्यान्न को विगत दिवस जरूररमन्दों को उनके घर पहुंचा कर राशन का पैकेट पहुंचाया। निदान के सदस्यों ने जिसमे आटा- 220 KG, आलू-132 KG, हल्दी-मसाला-176 पैकेट एवं तेल- 22 लीटर जैसी आवश्यक वस्तुएँ शामिल को आपसी सहयोग से क्रय किया। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन की वजह से जरूररमन्दों को भोजन की व्यवस्था के लिए अन्न बैंक व अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में निदान ने भी अपना सहयोग दिया।
निदान संस्था के हर्षल गुप्ता ने कहा कि संकट की इस परिस्थिति में यह अंगुल मात्र सहयोग है।