
नाराज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ की बैठक संपन्न 25 अगस्त से 31 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर कर्मचारी अधिकारी करेंगे काम 3 अगस्त को कलम बंद हड़ताल ….जायज मांगों की अनदेखी से पनपा।आक्रोश
रायगढ़.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी संयोजक शेख कलीमुल्लाह, संयोजक डॉ दिनेश पटेल सचिव अनिल यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ की बैठक अभियंता भवन में संपन्न हुई, बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार शासन द्वारा कर्मचारियों अधिकारियों के जायज मांगों की अनदेखी किए जाने के फल स्वरूप 25 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी विरोध दिवस मनाते हुए काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे और इसके बावजूद शासन द्वारा लंबित महंगाई भत्ता एवं 14 सूत्रीय लंबित मांगों के लिए आदेश जारी नहीं किया जाता है तो छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के आव्हान पर 3 सितंबर को पूरे प्रदेश में कलम बंद आंदोलन की जाएगी. इसी तारतम्य में रायगढ़ जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में 3 सितंबर को कलम बंद आंदोलन होगा तथा रायगढ़ जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में भी कर्मचारी अधिकारी कलम बंद आंदोलन करेंगे, बैठक में प्रांतीय निकाय के आव्हान पर होने वाले आंदोलन के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक में डॉक्टर दिनेश पटेल, शेख कलीमुल्लाह अनिल यादव नारायण प्रसाद त्रिवेदी आशीष रंगारी भुनेश्वर पटेल, राजेंद्र चौरसिया पीसी साहू आदि उपस्थित थे. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ से संबद्ध सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों ने रायगढ़ जिले के सभी कर्मचारियों से 25 अगस्त से 31 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर अपने अपने कार्यालय में, संस्थाओं में कार्य कर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है तथा मांग पूरी नहीं होने पर 3 सितंबर के प्रस्तावित कलम बंद हड़ताल के लिए आवेदन फार्म अपने अपने कार्यालय प्रमुख ,संस्था प्रमुख के पास जमा करने तथा जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर कलम बंद आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है.