वर्षों पुराना नाता है…विपदा की घड़ी में कैसे न जाऊं मिलने…मन नही मानता-भईयालाल राजवाड़े…ओलावृष्टि से पीड़ित इलाकों का कर रहे दौरा…
कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े इन दिनों कोरिया जिले के विभिन्न इलाकों में हुई ओलावृष्टि से नुकसान का जायजा लेने लगातार पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिवस आंवरापारा, तेंदुआ, गौरबुड़ा, डुमरिया, आँजोकला आंजोखुर्द, पिपरा, गिरजापुर, टेमरी, करजी, टेंगनी, बिलारो, खोंड, सौरगा, सांवारावां सहित अनेक गांव का दौरा किया। इस दौरान पीड़ितों से मिलकर उन्हें नुकसान का सहित मुआवजा प्रकरण बना कर शीघ्रता से देने के निर्देश भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। इस दौरान पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने बताया कि इस इलाके में किसानों को सब्जी की फसल को अच्छा खासा नुकसान हुआ है, टमाटर, तरबूजज़ गेहूं आदि चौपट हो गए हैं,कई जगह आंधी-पानी की वजह से तार टूटकर झूल गए है। बड़े-बड़े ओले गिरने से ग्रामीणों के घरों के छप्पर, तीन शेड आदि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं एवं मवेशियों को भी चोट लगी है। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता कुर्रे जनपद सदस्य रमाशंकर साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद साहू, राजेश साहू व सत्यम साहू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन में रहने के साथ ही उनके नियमों का पालन करने की भी सलाह दी।