
शादी करनी है तो लेनी होगी एसडीएम की इजाजत… दूल्हा-दुल्हन व पंडित सहित इतने ही होंगे शामिल…बिन बुलाए शादी की पार्टी में छक कर पकवान खाने वालों में मायूसी…
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चन्दन कुमार ने सुकमा व कोंटा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) को विवाह कार्यक्रम की अनुमति देने हेतु आदेश जारी किया है। कलेक्टर द्वारा जारी पूर्व आदेश के तहत जिले में सार्वजनिक स्थानों में वैवाहिक तथा अन्य आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है। वर्तमान में वैवाहिक मुहूर्त को दृष्टिगत रखते हुए आवेदकों द्वारा विवाह की अनुमति हेतु आवेदन किए जाने पर सशर्त अनुमति दिये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया है।





