पत्रकार कर रहा था गुटखे की तस्करी…कार में साथी सहित पकड़ाया…52 हजार का माल जब्त…
लॉक डाउन होने व कोविड-19 संक्रमण के वायरस की वजह से अनेक जिलों में जर्दायुक्त गुटखा प्रतिबंधित कर दिया गया। यही वजह की इसकी जमकर काला बाजारी चल रही है। 5 वाला राजश्री 20 और 10 वाला गुड़ाखू 50 ₹ तक मे बेचा जा रहा है। कोरिया सहित तमाम जिलों में इस व्यापार से जुड़े होलसेल के कारोबारियों ने इस लॉक डाउन 25-30 लाख तक की कमाई कर डाली है।
इसी कड़ी में रायगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में गुटखा भर कर ले जाया जा रहा है। तो पुलिस ने शहीद चौक के पास कार को रूकवाया। फोर्ड कार की डिक्की की तलाशी में पुलिस को नौ बोरी गुटखा मिला वहीं कार भी जब्त की गई। जब्त गुटखा की कीमत 52 हजार से ज्यादा की बतायी जा रही है। वहीं कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों में एक का नाम शमीमुउददीन कादरी व मोहम्मद नईम है जो खुद को पत्रकार होना बताया है। पुलिस ने मोहम्मद के पास से एक आई कार्ड भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 188, 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।